Romario Shepherd: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को दो मैच हुए, लेकिन चर्चा और आकर्षण का केंद्र रहे विंडीज और मुंबई के ऑलराउंडर रोमारियो शैफर्ड (Romario shepherd), जिन्होंने निचले क्रम में बैटिंग का ऐसा "सुर" लगाया है, जो पहले टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखा. शैफर्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों से 32 रन बटोरे, जो मुंबई की जीत में बड़ा अंतर साबित हुए. इस प्रदर्शन के बाद रोमारियो शैफर्ड को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ दिखाने के साथ ही एक विकेट भी लिया. और इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोमारियो की तारीफ की बाढ़ सी आ गई. एक से बढ़कर एक मीम्स पोस्ट किए गए. आप नजर दौड़ाइए. अभी तो मीम्स शुरू हुए हैं. यहां एक से बढ़कर एक कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें:
इंसान ही नहीं, जानवर भी रोमारियो के प्रहार से सिहर उठे
रोमारियो की तुलना मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर से की जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं कि इंडियंस के हाथ एक अच्छा खिलाड़ी लग गया है
रोमारियों की इंट्री का अंदाज ड्रेसिंग रूम में ऐसा ही रहा होगा. वैसे जैसा स्वागत उन्हें कप्तान हार्दिक और सचिन से मिला, यह तो पूरी दुनिया ने देखा
इस पारी को लेकर रचनात्मक कलाकार जितनी उपमाएं देंगे, कम ही होंगी. बात एकदम सही है. यह अंदाज फिट बैठता है