भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd T20I) के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 के 7वें ओवर में एक सांप मैदान पर घुस गया. जिसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. और एक बार के लिए तो साप महाशय से हर कोई डर गया. इसके बाद सांप भी मैदान पर तज़ी से दौड़ लगाते हुए नज़र आए. जिसेक बाद मैदान में तैनात कुछ कर्मचारी सांप को मैदान से ले गए और खेल शुरु हो सका. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना का फैसला किया.
SPECIAL STORIES:
पहले सांप ने डाला खलल, तो फिर उड़ गयी टॉवर की लाइट, इंतजाम पर उठा सवाल
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, नजर दौड़ा लें कि कौन-कौन चुना गया
भारतीय बल्लेबाज़ों के एल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत दी है. भारत की तरफ से सूर्याकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 ही शानदार छक्के लगाए. इसके अलावा के एल राहुल ने भी 28 गेंद में 57 रन की शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने 49 नाबाद तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
सुरेश रैना ने बल्लेबाज़ को मैच के दौरान दी जादू की झप्पी, Video वायरल
'बुमराह को लेकर आयी अच्छी खबर, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी सिर पर मंडरा रहा
'"वो हमेशा विक्टिम कार्ड खेलते हैं", दीप्ति शर्मा वाले रन आउट पर आया आर अश्विन का बयान
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें