Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना को मिल गई नई टीम, अब यहां करेंगी छक्के-चौकों की बरसात

Smriti Mandhana Joins Adelaide Strikers: महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन में स्मृति मंधाना एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से छक्के-चौके लगाते हुए नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Joins Adelaide Strikers for WBBL 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से महिला बिग बैश लीग में शिरकत करने का फैसला लिया है. इस बार वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए जलवा बिखेरेंगी. इससे पहले वह प्रतिष्ठित लीग में होबार्ट हरिकेंस, ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए शिरकत कर चुकी हैं. स्ट्राइकर्स की टीम पिछले 2 सीजन 2022 और 2023 की विजेता है. ऐसे में मंधाना के ऊपर एक बार फिर से अपनी टीम को चैंपियन बनाने का दबाव रहेगा. 28 वर्षीय महिला खिलाड़ी इस दबाव को झेलने में माहिर भी हैं.

स्मृति मंधाना पिछले 2 सीजन से बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं ले रही थीं, लेकिन आगामी सीजन में खेलने का उन्होंने फिर से फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने अबतक कुल 38 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 24.50 की औसत से 784 रन निकले हैं. यहां उनका 130.01 का स्ट्राइक रेट है. मंधाना का टूर्नामेंट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 64 गेंदों में नाबाद 114 रनों का है. यह बेहतरीन पारी उन्होंने 2021 में मैके के हैरप पार्क में रेनेगेड्स के खिलाफ खेली थी.

Advertisement

एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ जुड़ने के बाद महिला खिलाड़ी ने अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है. उनका कहना है, ''मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक रहती हूं और स्ट्राइकर्स जैसी ऐतिहासिक सफल टीम में योगदान देखने के लिए उत्साहित हूं.''

Advertisement

स्मृति मंधाना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं ल्यूक के साथ अपने काम को जारी रखने के लिए काफी रोमांचित हूं. हमारे पिछले अनुभव काफी फायदेमंद रहे हैं. मैं इसे और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं.''

Advertisement

बता दें ल्यूक विलियम्स महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुख्य कोच हैं. यही नहीं यह दोनों जोड़ी एक साथ द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता में भी सदर्न ब्रेव के लिए काम कर चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''अलियार आ गया'', नाना बनते ही झूम उठे शाहिद अफरीदी, ग्रैंडसन के साथ उनकी बातचीत तो देखिए, VIDEO

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी
Topics mentioned in this article