SL vs Afg 1st ODI: पथुम निसानका ने रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़कर इस दिग्गज का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

Pathum Nissanka: पथुम निसानका का यह धमाका निश्चित तौर पर बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंका टीम को बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस प्रदान करेगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pathum Nissanka: निसानका की यह पारी लंकाई कभी नहीं भूल पाएंगे
नई दिल्ली:

Pathum Nissanka: क्या निशाना लगाया है पथुम निसानका ने कि पूरा क्रिकेट जगत कभी भी नहीं भूल पाएगा! शुक्रवार का दिन श्रीलंकाई ओपनर के लिए वह रहा, जिसने उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो उसने पहले श्रीलंका क्रिकेट इतिहास में कोई भी नहीं कर सका था. पल्लेकल में मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे (Sl vs Afg) में पथुम निसानका (Nissanka creates history) ने इतिहास रचते हुए  दोहरा शतक जड़ते हुए 139 गेंदों  पर 20 चौके और 8 छक्के जड़ते नाबाद 210 रन की पारी खेली. और इसी के साथ ही निसानका कारनामा करने वाले श्रीलंका इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए. साल 1997 में पहला वनडे खेलने के बाद से श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सका था. न ही सनथ जयसूर्या और न ही अरविंद डि सिल्वा.

यह भी पढ़ें:

Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़

U-19 World Cup: इस बड़ी गलती से पाकिस्तान जूनियर टीम ने फाइनल में जगह गंवा दी, वर्ना भारत से होती खिताबी टक्कर

Advertisement

Advertisement

इससे पहले जयसूर्या ने बनाया था यह स्कोर

निसानका से पहले श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज्यााद निजी स्कोर का कारनामा सनथ जयसूर्या ने किया था. तब उन्होंने भारत के खिलाफ 189 रन की पारी साल 2000 में खेली थी, लेकिन अब निसानका ने इस पर पानी फेरकर अपना नाम लिख लिया है. और इसे मिटा पाना किसी के लिए भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. 

Advertisement

पांचवां सर्वश्रेष्ठ संयुक्त स्कोर

बहरहाल, कुल मिलाकर यह वनडे इतिहास में संयुक्त रूप से पांचवां सर्वश्रेष्ठ  स्कोर है. वहीं, इस मैदान पर यह श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ और कुल मिलाकर चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.कुल मिलाकर वनडे में फिर से दोहरा शतक आना निश्चित रूप से इस बल्लेबाज के लिए ही नहीं, बल्कि इस फॉर्मेट के लिए भी बहुत ही अच्छी बात है, जो टी20 के आकर्षण के कारण अब पिछले पांव पर चला गया है. 
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bengaluru की खौफनाक घटना : 'तू मरे या जिए मुझे क्या', 14 साल के बेटे को पिता ने क्यों मार डाला?
Topics mentioned in this article