रूस-यूक्रेन युद्ध आज 1269 दिन पूरा कर चुका है और पुतिन-ट्रंप की अलास्का में बैठक पर दुनिया की नजरें टिकी हैं. यूरोप के देश यूक्रेन के साथ आर्थिक और सैन्य सहायता में समर्थ हैं. वो चाहते हैं कि सीजफायर बिना शर्त हो. पुतिन की संभावित शर्तों में डोनबास से यूक्रेनी फोर्स की वापसी व यूक्रेन का नाटो सदस्य न बनना शामिल हो सकता है.