बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल बंगाल रणजी टीम के सात सदस्यों का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद प्रदेश टीम को शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता की तैयारियों से पहले बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन सातो शख्स में एक वरिष्ठ सहयोगी कर्मचारी हैं. वहीं अन्य छह सदस्य खिलाड़ी हैं.
वहीं खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद प्रमुख टूर्नामेंट से पहले मुंबई के साथ खेले जानें वाले बंगाल के दो दिवसीय अभ्यास मैच को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा सीएबी ने सभी स्थानीय टूर्नामेंट को रोकने का भी निर्णय लिया है और कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए आगामी मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.
SA vs IND: दूसरा टेस्ट मुकाबला आज, यहां पढ़ें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में किसका पलड़ा कहां भारी
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई एवं सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'कोविड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सभी खिलाड़ियों एवं स्टाफ के आरटीपीसीआर परीक्षण करवाए थे. उनके टेस्ट आ चूके हैं. इस टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जानें के बाद सीएबी हर तरह की जरूरी सावधानियां बरत रही है.
खबरों की मानें तो कोरोना संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों में सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुरजीत यादव का नाम शामिल है. इसके अलावा सहयोगी कर्मचारी में सौराशीष लाहिड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
एशेज पर कोरोना की मार, ऑस्ट्रेलिया का एक और दिग्गज कोरोना पॉजिटिव
बता दें रणजी ट्रॉफी का 87वां सीजन आगामी 13 जनवरी 2022 से शुरू हो रहा है. कोलकाता ग्रुप स्टेज के साथ-साथ नॉक आउट मुकाबलों की मेजबानी करने वाला है.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच
.