VIDEO: काउंटी चैंपियनशिप में Shubman Gill का डेब्यू धमाका, पहले मैच में ही जड़ा ताबातोड़ अर्धशतक

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ग्लेमोर्गन के लिए खेलते हुए काउंटी चैम्पियनशिप के अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. गिल इस वक्त 60 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी में उन्होंने अब तक छह चौके और एक छक्का लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill County Debut
नई दिल्ली:

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship 2022) में अपना डेब्यू किया और उम्मीदों पर खरा उतरते हुए युवा क्रिकेटर ने शानदार बल्लेबाजी की. वोस्टरशायर के खिलाफ ग्लेमोर्गन के लिए खेलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill Debut) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. आते ही उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

फिलहाल मैच (WORCS vs GLAM) के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है. शुभमन गिल इस वक्त 60 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी में उन्होंने अब तक छह चौके और एक छक्का लगाए हैं. भारतीय बल्लेबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं. गिल के साथ क्रीज पर बिली रूट मौजूद हैं. ग्लेमोर्गन बनाम वोस्टरशायर (Glamorgan vs Worcestershire) का मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जा रहा है.

ग्लेमोर्गन की टीम का स्कोर इस वक्त 172/5 है, इसलिए टीम को गिल से एक बड़े पारी की उम्मीद होगी. वोस्टरशायर ने अपनी पहली पारी में 454/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. इसका पीछा कर रही ग्लेमोर्गन फिलहाल 282 रन पीछे चल रही है. वोस्टरशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.

अपने काउंटी डेब्यू से पहले जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ भी टीम इंडिया के लिए गिल का बल्ला जमकर बोला था. दोनों टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज में वो ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे. पिछले 6 वनडे मैचों में गिल (Shubman Gill Stats) ने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी है. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड को मिला जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट, डोपिंग में आ चुका है इस स्टार बल्लेबाज का नाम

ताजा BWF Rankings में छाई भारतीय लड़कियां, अनुपमा उपाध्याय बनी नंबर वन, जानिए पूरी लिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में अर्शदीप से मुंह फेरते नजर आए रोहित, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखिए Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article