भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को साल 2021 में ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (Brisbane Cricket Ground) में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली साहसिक जीत अबतक याद है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का प्रमुख योगदान रहा. देश के लिए दूसरी पारी में पहले 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी की शुरुआत करते हुए 91 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ठोस शुरुआत दी. इसके पश्चात् चेतेश्वर पुजारा ने मध्यक्रम में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी से टीम को संभाला. इसके पश्चात् निचके क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 89 रनों की नाबाद उम्दा अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया.
गाबा टेस्ट में मिली इस शानदार जीत के लिए जरुर ऋषभ पंत को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, लेकिन इस मुकाबले में शुभमन गिल के 91 रनों की पारी की भी जितनी सराहना करें वो कम है. भारतीय बल्लेबाज ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 146 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो बेहतरीन छक्के जड़े.
हाल ही में गाबा टेस्ट के एक साल पूरा होने के बाद गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मुकाबले को लेकर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात करते हुए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के खिलाफ अपनाई गई अपनी रणनीति के बारे में बताया.
उन्होंने कहा गाबा टेस्ट के दौरान अपने नैसर्गिक गेम के अनुसार स्टार्क और कमिंस हमारे खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान मेरा विचार स्टार्क पर आक्रमण करने का था, लेकिन अगर आप पीछे जाकर देखेंगे तो आप पाएंगे कि मैं कमिंस की गेंद पर पुल शॉट नहीं खेल रहा था.
दरअसल स्टार्क जिस छोर से गेंदबाजी कर रहे थे उस तरफ छोटी चौकोर सीमारेखा थी. इसके अलावा मैंने सोचा अगर इस दौरान बल्ले का टॉप एज भी लगता है तो वह क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाड़ियों के उपर से निकल जाएगी. यह विचार इसलिए था क्योंकि स्टार्क तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे.
इसके अलावा भारतीय युवा बल्लेबाज ने बताया कमिंस जिस छोर से गेंदबाजी कर रहे थे उस छोर से सीमारेखा काफी बड़ी थी. इसलिए मैंने कमिंस की छोटी गेंदों को छोड़ना सही समझा. उन्होंने कहा मैंने उस दिन स्टार्क की बाउंसर गेंदों को केवल हिट करने का प्लान बनाया था. जिसका मुझे काफी फायदा भी मिला.
इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ...
.