- 1986 में कपिल देव, 2014 में एमएस धोनी और 2021 में कप्तान विराट कोहली की सेना लॉर्ड्स की जीत पर दस्तखत कर चुकी है. अब कप्तान शुभमन गिल की बारी है.
- शुभमन गिल ने अबतक 120 के औसत से 601 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस दौरे पर अबतक 3 शतक, एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है.
- इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के 655 रनों का रिकॉर्ड गिल की अगली मंज़िल हो सकती है. 54 और रनों के साथ गिल, विराट से आगे निकल जाएंगे.
Shubman Gill on Verge of Creating History: क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम इंडिया एक बड़े इतिहास का गवाह बनते नज़र आ रहे हैं. अपने नये अवतार में गिल पहले ही कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब 90 साल से ज़्यादा बड़े इतिहास में टीम इंडिया लॉर्ड्स पर चौथी जीत दर्ज करने की दहलीज़ पर आ गई है. 1986 में कपिल देव, 2014 में एमएस धोनी और 2021 में कप्तान विराट कोहली की सेना लॉर्ड्स की जीत पर दस्तखत कर चुकी है. अब कप्तान शुभमन गिल और यंगिस्तान की बारी है.
यही नहीं शुभमन गिल ने अबतक 120 के औसत से 601 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस दौरे पर अबतक 3 शतक, एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है. अब इंग्लैंड में उनकी हर बेहतर पारी ऐतिहासिक साबित हो सकती है.
कप्तान विराट पर निशाना, 54 रनों की ज़रूरत
बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के 655 रनों का रिकॉर्ड गिल की अगली मंज़िल हो सकती है जो विराट ने 2016 की भारत-इंग्लैंड सीरीज़ में घरेलू पिचों पर बनाए थे. 54 और रनों के साथ कप्तान गिल, विराट के इस मीलस्तंभ से आगे निकल जाएंगे.
कप्तान गावस्कर का इस रिकॉर्ड से 132 रन पीछे
बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने 1978-79 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 732 रन बनाये. गिल को महान गावस्कर के इस रिकॉर्ड तक 132 और रन बनाकर पहुंच सकते हैं.
कप्तान ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड से 209 रन पीछे
कप्तान शुभमन गिल बतौर कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के क़रीब नज़र आ रहे हैं. बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ खेलते हुए ब्रैडमैन ने क़रीब नब्बे साल पहले 1936-37 की ऐशेज़ सीरीज़ में पहले के औसत से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट में 810 रन जोड़े थे. गिल इस नंबर से 209 रन पीछे हैं. ब्रैडमैन ने भी उस सीरीज़ में दोहरा शतक लगाते हुए एक मैच में 270 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: "ड्रामा, थिएटर, एक्शन..." शुभमन गिल-जैक क्रॉली के बीच बहस पर पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: Wimbledon 2025: इगा स्वियातेक बनीं विंबलडन चैंपियन, 114 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा