1986 में कपिल देव, 2014 में एमएस धोनी और 2021 में कप्तान विराट कोहली की सेना लॉर्ड्स की जीत पर दस्तखत कर चुकी है. अब कप्तान शुभमन गिल की बारी है. शुभमन गिल ने अबतक 120 के औसत से 601 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस दौरे पर अबतक 3 शतक, एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के 655 रनों का रिकॉर्ड गिल की अगली मंज़िल हो सकती है. 54 और रनों के साथ गिल, विराट से आगे निकल जाएंगे.