दिल्ली के करोल बाग में 30 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन चोरी का मामला पुलिस ने 18 घंटे में सुलझाया दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के 376 मोबाइल और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है. व्यापारी ने 385 मोबाइल करोल बाग से खरीदे और उन्हें कुरियर से बिहार भेजा, लेकिन बीच में ही ये पार कर लिए गए.