श्रेयस अय्यर के इस अदांज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Shreyas Iyer heartwarming gesture: श्रेयस अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम का यह बल्लेबाज एक कैफे में बैठे नजर आ रहा है और इस दौरान एक महिला उनके पास ऑटोग्राॉफ के लिए आती है, जिसके बाद अय्यर ने जो रिएक्शन दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रेयस अय्यर के इस अदांज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के इस अदांज ने जीता फैंस का दिल

Shreyas Iyer Viral Video: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अय्यर,  जो एक कैफे में बैठे हैं और किसी से बात कर रहे हैं. इस दौरान उनके पास एक लड़की आती है और उनसे ऑटोग्राॉफ की मांग करती है. अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अय्यर ने इस फैन को निराश नहीं किया और शालीनता से कागज पर साइन किए. इसके बाद उन्होंने फैन से साथ सेल्फी भी खिंचवाई. यह मोमेंट मैदान के बाहर श्रेयस अय्यर के व्यक्तित्व को दिखाता है.

बता दें, श्रेयस अय्यर को हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले अय्यर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई की थी. जहां उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को 2024 का खिताब भी दिलाया था. गौतम गंभीर के बाद कोलकाता को आईपीएल का खिताब जीताने वाले अय्यर पहले कप्तान बने थे.

Advertisement

आईपीएल 2024 के बाद श्रेयस अय्यर के कोलकाता के साथ भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं संदेश दिया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें खिलाड़ियों की नीलामी में रिकॉर्ड 26.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.

Advertisement

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे, जिनके साथ वो पहले दिल्ली कैपिटल्स में काम कर चुके हैं.  पोटिंग के कोच और अय्यर के कप्तान रहते दिल्ली कैपिटल्स 2020 आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी - पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

Advertisement

पंजाब किंग्स का कप्तान बनने पर श्रेयस अय्यर ने कहा,"मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है. मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और सिद्ध प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरकर हम अपना पहला खिताब जीतेंगे."

Advertisement

श्रेयस अय्यर की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई करते हुए उन्हें फाइनल में पहुंचाया था. इसके अलावा वो रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन दो खिलाड़ियों ने दिया सेलेक्टरों को "स्वीट पेन", हो सकती है टीम में एंट्री

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के 'पर कतरने' की तैयारी में BCCI, बोर्ड लेने जा रहा यह बड़ा फैसला- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के बीच भारत का पाकिस्तान को Final Ultimatum
Topics mentioned in this article