Shreyas Iyer celebration viral: केकेआर (KKR) की टीम तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही. फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 10 साल बाद खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की. बता दें कि केकेआर को फाइनल जीतने पर 20 करोड़ और चमचमाती ट्रॉफी भी दी गई. वहीं, विजेता ट्रॉफी लेने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer IPL Final) ने जिस अंदाज में जश्न मनाया है, उसकी तारीफ हो रही है. बता दें कि आईपीएल ट्रॉफी लेने के बाद श्रेयस अय्यर ने जश्न में लियोनेल मेस्सी का तड़का लगाया. दरअसल, अय्यर ने अपने जश्न में लियोनेल मेस्सी के फीफा वर्ल्ड कप के जश्न की नकल उतारी, अय्यर का यह खास सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इसकी खूब चर्चा भी कर रहे हैं.
बता दें कि जैसे ही अय्यर ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से ट्रॉफी ली वैसे ही केकेआर के कप्तान कप लेकर धीरे-धीरे अपने साथियों की ओर बढ़ने लगे. सोशल मीडिया पर अय्यर का यह जश्न फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल, जब साल 2022 में लियोनेल मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो दिग्गज फुटबॉलर ने ऐसे ही जश्न मनाया था.
वही, फाइनल की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 113 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 2012 और 2014 के बाद केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही. मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं, सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. केकेआर ने इस पूरे सीजन शानदार परफॉर्मेंस की, मेंटर गंभीर के आने से कोलकाता की किस्मत बदल गई.
केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. वहीं, इससे पहले क्वालीफायर एक में भी केकेआर ने जीत हासिल की थी. हर डिपार्टमेंट में कोलकाता इस सीजन दूसरे टीमों से काफी अलग और मजबूत नजर आई. जिसके कारण ही टीम आईपीएल चैंपियन बनने में सफल हो गई है.