दिल्ली में प्रतिदिन लगभग ग्यारह हजार टन ठोस कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें आठ हजार टन गार्बेज ओवरफ्लो है राष्ट्रीय हरित न्यायालय ने दिल्ली सरकार को कचरा प्रबंधन पर नियमित प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं दिल्ली में लगभग सात सौ चौब्बीस एमजीडी सीवेज का शोधन होता है, जबकि अठासी एमजीडी बिना शोधन के छोड़ा जाता है