"मैं होता तो इस्तीफा दे देता.." पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर आजम के लिए ऐसा बयान देकर पाकिस्तानी क्रिकेट में मचाई हलचल

Babar Azam vs Pakistan Cricket, सुपर 8 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद फैन्स और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान बाबर आजम की खूब आलोचना कर  रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Malik vs Babar Azam

Babar Azam vs Pakistan Cricket: सुपर 8 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद फैन्स और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान बाबर आजम की खूब आलोचना कर  रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी बाबर आजम पर निशाना साधा है. शोएब ने तो सीधे तौर पर कह दिया है कि यदि मैं बाबर की जगह होता तो कब का इस्तीफा दे दिया होता. शोएब का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तन की टीम ने अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत लिया है. 

बाबर को लेकर शोएब ने टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा, "मैं यकीनन बाबर की जगह होता तो इस्तीफा दे दिया होता और यहां से मैं अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करता.देखिए ऐसा मेरे साथ भी हुआ था. 2009-10 में मुझे फिर से कप्तानी देनी की बात सामने आई थी लेकिन मैंने उसे स्वीकार नहीं किया था. "

Advertisement

शोएब ने आगे कहा कि, देखिए उस समय एक ही कारण था कि मुझे अपने क्रिकेट पर फोकस करना था. यही कारण था कि मैंने फिर से कप्तानी लेने की नहीं सोची. यही बात अब बाबर को करनी चाहिए. देखिए मैंन सिर्फ ऐसे ही नहीं बोल रहा हूं, उनके नंबर भी आपके सामने हैं. मैं उनके जगह होता तो यकीनन अपने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए इस्तीफा दे देता."

Advertisement

ये भी पढ़े-  जोस बटलर और एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है T20 क्रिकेट का बादशाह, वसीम अकरम ने बताया

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद अपनी कप्तानी को लेकर बात की और कहा, " जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी  मुझे लगा कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए और मैंने खुद ही इसकी घोषणा कर दी थी. जब पीसीबी ने इसे वापस किया, तो यह उनका निर्णय था. अब हम वापस जाएंगे और इस बारे में चर्चा करेंगे कि यहां क्या हुआ है. अगर मैं फिर से कप्तानी छोड़ता हूं तो मैं सभी को सूचित करूंगा. अभी तक, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है और निर्णय पीसीबी को लेना है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price Today: TrumpTariff Announcement के बाद सोने के दाम बढ़े, Crude Oil Price Drop | Japan