भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 राउंड में पिछले रविवार को ज़बरदस्त भिडंत देखने को मिली, लेकिन बाज़ी बाबर एंड कंपनी ने मारी और भारत को आखिरी ओवर में पांच विकेट से मात दे दी. भारत की इस हार के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़तर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. अख़तर का कहना है कि भारत तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर ही कन्फयूज था कि किसको टीम में खिलाएं किसको ना खिलाएं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को दो बदलाव करने पड़े थे, दिनेश कार्तिक की जगह टीम में हार्दिक पांड्या को जगह दी गई थी तो वहीं आवेश खान की जगह टीम में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को शामिल किया गया था.
पहले डिसाइड तो कर लो
पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत की रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ आखिर क्या थी, ये मुझे समझ नहीं आया. जब पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में आपने ऋषभ पंत को रेस्ट देकर दिनेश कार्तिक को टीम में रखा, उसके हार्दिक को आपने हांगकांग के खिलाफ रेस्ट दे दिया और जब इस मैच में हार्दिक पांड्या वापिस आए तो आपने दिनेश कार्तिक को रेस्ट करा दिया.
दूसरी ओर जब आपने दीपक हुड्डा से बॉलिंग करवानी ही नहीं थी तो उन्हें टीम में क्यों रखा फिर आप दिनेश कार्तिक को हिटिंग के लिए रखते.
शोएब अख़तर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को ये सलाह तक दे डाली कि आप पहले ये तो डिसाइड कर लिजिए कि आपका फ्यूचर कौन है? ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? दीपक हुडडा या रवि बिश्नोई? क्या है आपकी प्लेइंग इलेवन? पहले ये डिसाइड कीजिए.
टीम इंडिया की क्रिकेट नहीं आई समझ
अख़तर ने कहा कि इंडिया किस तरह का क्रिकेट खेल रही थी ये मुझे समझ नहीं आ रहा था, जो भी आ रहा है वोही हिट कर रहा है. किसी ना किया को तो एक छोर भी संभालना चाहिए था. लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इंडिया किस माइंड सेट के साथ खेल रही थी. इस तरह से शोएब अख़तर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जमकर सवाल उठाए. अख़तर का साफ़ तौर पर यही कहना था कि 'कम से कम खिलाड़ियों के चयन को लेकर तो आपके पास कोई प्लान होना चाहिए.' भारत का अगला मुकाबला अब 6 सितंबर को श्रीलंका से होना है.
IND vs SL Asia Cup 2022 : श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भरी हुंकार, ऐसा कहकर भारत को दी चुनौती
जेमिमाह रॉड्रिग्स ने मुंबई इंडियंस से जन्मदिन पर मांगा स्पेशल गिफ्ट, क्रिकेटर का जवाब हो गया वायरल