घुटने के ऑपरेशन के लिए मेलबर्न जाएंगे 'रावलपिंडी एक्सप्रेस'

क्रिकेट के सर्वकालिक तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि उनके दौड़ने के दिन अब लद चुके हैं क्योंकि उन्हें अपने घुटने का आपरेशन करवाकर उसे बदलवाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घुटने का ऑपरेशन करवाएंगे शोएब अख्तर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • घुटने का ऑपरेशन करवाएंगे शोएब अख्तर
  • जल्द ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे
  • कहा- मेरे दौड़ने के दिन अब लद चुके हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर:

क्रिकेट के सर्वकालिक तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खुलासा किया है कि उनके दौड़ने के दिन अब लद चुके हैं क्योंकि उन्हें अपने घुटने का आपरेशन करवाकर उसे बदलवाना होगा. अख्तर का करियर हमेशा चोटों के कारण प्रभावित रहा. पाकिस्तान (Pakistan) के इस 46 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दो साल पहले मेलबर्न में घुटने का आपरेशन करवाया था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीर जारी करते हुए लिखा, ‘‘मेरे दौड़ने के दिन अब लद चुके हैं क्योंकि मैं अपना घुटना बदलवाने के लिए जल्द ही मेलबर्न, आस्ट्रेलिया रवाना हो रहा हूं.''

अख्तर को दुनिया के सर्वकालिक तेज गेंदबाजों में से एक गिना जाता था. उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस कहा जाता है. उन्होंने 2011 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट और 163 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 178 और 247 विकेट लिए. उन्होंने 15 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19 विकेट भी हासिल किए.

गंभीर ने शास्त्री को लिया आड़े हाथ, द्रविड़ की जमकर की प्रशंसा

अख्तर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था. अख्तर के नाम 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद करने का रिकार्ड है.

फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bihar Elections: अनंत सिंह के गढ़ में 'खेला' | Mokama Murder |Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article