बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जहां EBC और OBC मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगे. 2020 के चुनाव में EBC/OBC वर्ग के 58 प्रतिशत मतदाताओं ने NDA का समर्थन किया था, जिससे 125 सीटें मिलीं. 2023 की जाति जनगणना के अनुसार बिहार में EBC/OBC की आबादी 36.01 प्रतिशत है, जो अन्य प्रमुख जातियों से अधिक है.