टीम इंडिया में नहीं चुने गए शिखर धवन, लेकिन IPL में ऐसा कर रच दिया इतिहास

Most fours by a batsman in IPL: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IPL में शिखर धवन ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IPL में धवन का बड़ा रिकॉर्ड
  • 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
  • आईपीएल में धवन ने रचा इतिहास
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Most fours by a batsman in IPL: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. लगातार अच्छा खेल दिखाने के बाद भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 टीम में नहीं चुना गया. इसके बाद भी धवन ने आईपीएल के आखिरी लीग मैच में हिम्मत नहीं हारी और हैदराबाद के खिलाफ मैच में 32 गेंद पर 39 रन की पारी खेली, अपनी पारी में धवन ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. 

भले ही धवन का भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ लेकिन उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धवन आईपीएल के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जैसे ही हैदराबाद के खिलाफ धवन ने पहला चौका जड़ा, वैसे ही वो इस मुकाम को हासिल करने में सफल हो गए.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उमरान मलिक हुए चयनित

बता दें कि आईपीएल में धवन के अलावा अबतक किसी भी बल्लेबाज ने 600 से ज्यादा चौके नहीं लगाए हैं लेकिन गब्बर ने 700 चौके लगाकर नया इतिहास रच दिया है. 

इस मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर ने हैं जिन्होंने आईपीएल में 577 चौके लगाए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो अपने आईपीएल करियर में अबतक 576 चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने 519 और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने 506 चौके लगाए हैं. 

बता दें कि उम्मीद थी कि धवन का चयन टी-20 टीम में होगा, यही नहीं ये भी बात सामने आई थी कि धवन टीम की कप्तानी भी टी-20 टीम में करेंगे लेकिन केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया. वहीं, धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया. 

इन 4 खिलाड़ियों का चयन न होना बना चर्चा का विषय, और बड़ा सवाल यह भी है कि...

Advertisement

दरअसल रोहित शर्मा ने ब्रेक पर जाने का फैसला किया है जिसके कारण ही उनकी जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल भारत की कप्तानी संभालेंगे.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में CM Yogi का खौफ! एनकाउंटर में घायल बदमाश गिड़गिड़ाए, बोले - अब UP नहीं आएंगे | UP Police
Topics mentioned in this article