बांग्लादेश ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन ने मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका में हासिल की पहली जीत

साउथ अफ्रीका पर बांग्लादेश की जीत की स्क्रिप्ट लिखने में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तस्कीन अहमद किरदार निभाया. शाकिब ने अपने बल्ले से विस्फोटक पारी खेली तो तस्कीन ने गेंद से अपनी टीम के लिए शानदार काम किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साउथ अफ्रीका में बांग्लादेश की यह पहली वनडे जीत है
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर गई बांग्लादेश ( Bangladesh) की टीम ने कमाल ही कर दिया है. सबको लग रहा था कि एकतरफा ये वनडे सीरीज होने वाली है लेकिन कहानी  कुछ और ही साबित हुई. पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है. 

यह पढ़ें- KKR ने फैंस को दिया होली का तोहफा, लाइव प्रोग्राम में लॉच की टीम की नई जर्सी और खेली होली, देखिए VIDEO

साउथ अफ्रीका पर बांग्लादेश की जीत की स्क्रिप्ट लिखने में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तस्कीन अहमद किरदार निभाया. शाकिब ने अपने बल्ले से विस्फोटक पारी खेली तो तस्कीन ने गेंद से अपनी टीम के लिए शानदार काम किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 

यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW : झूलन गोस्वामी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, मिताली राज के साथ 200 के क्लब में हुईं शामिल

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है. उन्होंने 64 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए हैं. उनके अलावा लिटन दास और यासिर अली ने भी अर्धशतकीय पारिया खेली. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मेहदी हसन के खाते में गई उन्होंने 9 ओवर में चार विकेट हासिल किए. उनके अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट हासिल किए. 

Advertisement

पहले बल्लेजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 314 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 48  ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 276 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की अफ्रीका की धरती पर ये पहली वनडे जीत है. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

    

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article