Shahzaib Khan: कौन हैं शाहजेब खान? जिन्होंने एशिया कप में भारतीय गेंदबाजों को धोते हुए जड़ा शतक

Shahzaib Khan, India U19 vs Pakistan U19: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ अपना शतक पूरा कर लिया है. यहां जानें युवा बल्लेबाज के बारे में सबकुछ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahzaib Khan

Shahzaib Khan, India U19 vs Pakistan U19: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान ने पारी का आगाज करते हुए शतक जड़ सबको अपना दीवाना बना दिया है. मौजूदा समय में वह ग्रीन टीम के लिए 110 गेंद में 95.45 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके और छह बेहतरीन छक्के निकले हैं. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 39.2 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 206 रन है.

कौन हैं शाहजेब खान? 

शाहजेब खान का जन्म पाकिस्तान के मनसेहरा शहर में पांच अक्तूबर साल 2005 में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 19 साल और 56 दिन है. शाहजेब बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं.

Advertisement

शाहजेब खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

19 वर्षीय शाहजेब ने पाकिस्तान की तरफ से अबतक महज एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला है. जहां उनके बल्ले से दो पारियों में 8.50 की औसत से 17 रन निकले हैं. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 16 रनों का है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने दो चौके लगाए हैं.

Advertisement

शाहजेब खान का लिस्ट ए क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें युवा सलामी बल्लेबाज के लिस्ट ए क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए आज के मुकाबले को छोडकर पांच मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच पारियों में 23.40 की औसत से 117 रन निकले हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनका 42 रन का स्कोर व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है. लिस्ट ए में उनके बल्ले से 11 चौके और दो छक्के निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्रवीण आमरे ने पृथ्वी शॉ के सामने रखा था विनोद कांबली का उदाहरण, समझाई थी लाख पते की बात, फिर भी नहीं माने युवा स्टार 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article