Shahrukh Khan with Jos Buttler: 'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं'. यह डायलॉग शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' से है. अब केकेआर (KKR) को मिली हार के बाद शाहरुख ने इस डायलॉग को सच कर दिखाया. दरअसल, रोमांचक मैच में केकेआर को राजस्थान (KKR vs RR) ने 2 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जोस बटलर ने एक ऐसी पारी खेली जिसने अकेले दम पर मैच को खत्म किया. एक समय केकेआर की टीम जीत के दरवाजे पर थी लेकिन बटलर ने नाबाद शतक ठोककर कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली. इस मैच का लुत्फ शाहरुख खान भी उठा रहे थे, जब-जब केकेआर के खिलाड़ी मैदान पर कमाल कर रहे थे, तब-तब शाहरुख भी दर्शक दीर्घा में जोशिले अंंदाज में इसका जश्न मना रहे थे लेकिन आखिरी 5 ओवर में बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का पूरा पासा पलट कर केकेआर के खेमे को शांत कर दिया. केकेआर को 2 विकेट से हार नसीब हुई.
वहीं, हार के बाद हर किसी को यही एहसास था कि किंग खान हमेशा की तरह मैदान पर नहीं आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शाहरुख अपनी टीम के हार के बाद भी मैदान पर आए और खिलाड़ियों को उत्साहित किया. वहीं, किंग खान ने जोशिले अंदाज में विरोधी टीम के दिग्गज और मैच के हीरो जोस बटलर से मिले, गर्मजोशी के साथ शाहरुख ने उनको गले से लगाया. शाहरुख ने जिस अंदाज में बटलर को गले लगाया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैन्स किंग खान की तारीफ करते नजर आए. बाजीगर का डायलॉग एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें कि आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर का यह तीसरा शतक है. ऐसा कर बटलर ने कोहली को पछाड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शतक लगाए हैं. आईपीएल में बटलर ने सातवां शतक लगाया तो वहीं टी-20 में यह उनके बल्ले से निकला 8वां शतक है. बटलर इंग्लैंड की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी.
ये भी पढ़े- "Jos Buttler: बटलर ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, कोहली की बादशाहत की खत्म
नरेन ने शानदार 109 रनों की पारी खेली थी. केकेआर ने 223 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बटलर को उनकी ऐतिहासिक शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.