''अलियार आ गया'', नाना बनते ही झूम उठे शाहिद अफरीदी, ग्रैंडसन के साथ उनकी बातचीत तो देखिए, VIDEO

Shahid Afridi Welcomed Aliyar: शाहिद अफरीदी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने ग्रैंडसन के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Afridi

Shahid Afridi Welcomed Aliyar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 24 साल की उम्र में पिता बन गए हैं. बीते 24 अगस्त को उनकी पत्नी अंशा ने बेटे को जन्म दिया है. क्यूट कपल्स ने अपने बेटे का नाम अलियार रखा है. आपको बता दें कि अंशा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी हैं. शाहिद भी नाना बनने के बाद काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नवजात शिशु के साथ नजर आ रहे हैं. 

@_FaridKhan नाम के फैन ने शाहिद अफरीदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह अपने नन्हें ग्रैंडसन को गोदी में लिए हुए उसका वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहिद के साथ-साथ उनकी बेटी अंशा और छोटी बेटी को भी देखा जा सकता है. इस दौरान जब शाहिद की छोटी बेटी कुछ पूछती हैं तो वह कहते हैं, ''अलियार आ गया, अलियार आ गया. इनके लिए दुआ करिए कि अल्लाह ताला इनको सीरात अल-मुस्तकीम पर चलाएं.''

Advertisement

शाहिद अफरीदी के कथन के बाद उनकी बेटी अंशा को ''आमीन'' कहते हुए सुना जा सकता है. इस दौरान अफरीदी भी ''आमीन'' कहते हैं. वहीं उनकी नन्हीं बेटी कहती हैं ''सुम्मा-आमीन''.

Advertisement

अफरीदी के इस वीडियो पर फैंस भी अपना विचार साझा कर रहे हैं. @amalfatima56 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''माशाल्लाह.'' वहीं @chayisquerajnit नाम के शख्स ने लिखा है, ''पाकिस्तान में आपका स्वागत है बेबी बॉय.'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जो इंग्लैंड के लिए बना रहा है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, उसे ही नहीं मिली टीम में जगह, दिग्गज खिलाड़ी हुआ इग्नोर

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Ballia में सुभासपा नेता Arun Rajbhar ने दी Police की आंख निकालने की धमकी, भड़की सियासत