शाहिद अफरीदी ने कोहली के खराब फॉर्म के लिए ऐसा कहकर चौंकाया, बोले- 'सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं..'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म की आलोचना की है. अफरीदी ने कोहली के एटीट्यूड पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि क्या कोहली अब भी नंबर वन बने रहना चाहते हैं या सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली के फॉर्म पर शाहिद अफरीदी ने मारा तंज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म की आलोचना की है. अफरीदी ने कोहली के एटीट्यूड पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि क्या कोहली अब भी नंबर वन बने रहना चाहते हैं या सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं. दरअसल अफरीदी ने पाकिस्तान के समा टीवी पर कोहली के फॉर्म को लेकर बात की है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा है कि, क्रिकेट में एटीट्यूड सबसे ज्यादा मायने रखता है, मैं सबसे ज्यादा उसी को लेकर बात करता हूं. क्या आपका एटीट्यूड क्रिकेट की ओर कैसा है यह काफी मायने रखता है. पहले कोहली दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर बनना चाहते थे, यह उनका एटीट्यूड था. क्या अब भी कोहली इसी एटीट्यूड के साथ मैदान पर खेलते हैं या फिर सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि कोहली की फॉर्म में वापसी एटीट्यूड पर निर्भर है. क्या कोहली फिर से नंबर वन बनना चाहते हैं या फिर अब बस आराम करना चाहते हैं. यह सब उनके एटीट्यूड पर ही निर्भर करेगा. 

बता दें कि पिछले 2 साल से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि आईपीएल में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक जरूर निकले लेकिन उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं जिस अंदाज के लिए वो जाने जाते हैं. आईपीएल 2022 में कोहली ने 341 का स्कोर बनाया. आईपीएल के बाद विराट ने रेस्ट लेने का फैसला किया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisement

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखेंगे. देखना दिलचस्प होने वाला है कि ब्रेक के बाद क्या कोहली टेस्ट मैच में कोई धमाल कर पाते हैं या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* " IND vs SA 3rd T20I: ऋतुराज ने बेहतरीन पचासे से सोशल मीडिया को किया मस्त, लेकिन गायकवाड़ मेगा रिकॉर्ड से चूक गए

Advertisement

* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें

Advertisement

* " BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्हें..'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Naresh Meena Arrest: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के खिलाफ मीणा समाज की बैठक, जिले में अब हालात सामान्य
Topics mentioned in this article