'एक भारतीय ने पाकिस्तान टीम को धमकी दी थी..', शाहिद अफरीदी ने Asia Cup के लिए भारत के न आने पर दिया चौंकाने वाला बयान

Shahid Afridi Makes Huge Statement: एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी भी फैसला नहीं हो पाया है. अब एशिया कप मेजबानी को लेकर  छिड़ी बहस पर अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का चौंकाने वाला बयान आया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shahid Afridi ने चौंकाया

Asia Cup 2023 Shahid Afridi': एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी भी फैसला नहीं हो पाया है. अब एशिया कप मेजबानी को लेकर  छिड़ी बहस पर अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का चौंकाने वाला बयान आया है. अफरीदी के बयान ने एशिया कप की मेजबानी के मुद्दे को अब नया रंग दे दिया है. अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम को भी एक बार किसी भारतीय से धमकी मिली थी लेकिन इसके बाद भी हमने भारत का दौरा किया था. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल से पहले मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने इन बातों का खुलासा किया है. 

अफरीदी ने कहा, ' आप इंडियन टीम को भेजे तो सही, हमलोग सर आंखें पर रखेंगे. आपको बता दूं कि पहले मुंबई के एक भारतीय ने पाकिस्तान टीम को धमकी दी थी (जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा) कि उन्हें भारत में अनुमति नहीं दी जाएगी. लेकिन हमने सब कुछ को अलग रखा और हमारी सरकार ने इसे एक जिम्मेदारी के रूप में लिया और पाकिस्तान की टीम भारत गई थी. इसलिए धमकियों से हमारे रिश्ते खराब नहीं होने चाहिए.' 

एशिया कप की मेजबानी को लेकर अफरीदी ने अपनी राय आगे रखी, 'भारत आ जाता तो बहुत अच्छा होता. यह भारत के लिए क्रिकेट और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार का एक और एक कदम होता. यह युद्ध करने और झगड़ों की पीढ़ी नहीं है, हम चाहते हैं कि रिश्ते बेहतर हों. हमने भारत के खिलाफ बहुत प्यार और स्नेह के साथ खेला है,  मुझे याद है जब हम भारत आए थे तो हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. अगर आपको 2005 की सीरीज याद हो जब भारतीय टीम पाकिस्तान आई थी, उस दौरान हरभजन और युवराज शॉपिंग करने और रेस्टोरेंट जाते थे और कोई उनसे पैसे नहीं लेता था. यही दोनों देशों की खूबसूरती है.' वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट फाइनल की बात करें तो एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को हराकर विजेता बनी थी. 

Advertisement

Video: पूर्व बांग्लादेशी स्पिनर की 'हवा-हवाई' गेंद ने दिखाया खतरनाक रूप, पिच पर टप्पा खाते ही बन गई कातिलाना, उड़ा ले गई स्टंप

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* PSL vs IPL: PCB चेयरमैन ने चौकाया, PSL से IPL की तुलना कर कही ये बात
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: Jammu, Samba और Pathankot में पाकिस्तान का Drone Attack
Topics mentioned in this article