T20 WC 2022: अगले मैच में Shaheen Afridi को खेलना चाहिए? पूर्व कप्तान Shahid Afridi ने दिया जवाब

T20 World Cup: पाकिस्तान को अपने अगले मैच (Pakistan vs Netherlands) में जीत से कम कुछ नहीं चाहिए, जो कि नीदरलैंड के खिलाफ होगा. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस पर अपने विचार साझा किए हैं कि क्या शाहीन (Shaheen Afridi) को रविवार को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shaheen Afridi

T20 World Cup 2022: मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की फॉर्म पाकिस्तान के लिए बड़ी चिंता का विषय रही है. घुटने की चोट के कारण पिछले महीने एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हुई शाहीन को हाल ही में रिहैब कराना पड़ा था. इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया. हालाँकि, पाकिस्तान के लिए योजना के अनुसार चीजें नहीं हुई हैं क्योंकि शाहीन ने पाकिस्तान के पहले दो मैचों में प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष किया है. जिसका नतीजा ये निकला की वो भारत (IND vs PAK) और जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के खिलाफ हार गए.

पाकिस्तान को अपने अगले मैच (Pakistan vs Netherlands) में जीत से कम कुछ नहीं चाहिए, जो कि नीदरलैंड के खिलाफ होगा. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस पर अपने विचार साझा किए हैं कि क्या शाहीन को रविवार को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए.

अफरीदी को लगता है कि जहां हर कोई चाहता है कि शाहीन पूरी लय हासिल करें, यह कप्तान और मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह किस खिलाड़ी को खेलना चाहते हैं या नहीं.

PAK vs ZIM: ऐतिहासिक जीत के हीरो Sikandar Raza के बारे में जिम्बाब्वे क्रिकेट के कोच ने बताई ये खास बात

PAK vs ZIM: क्या पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के लिए बेईमानी की? ये तस्वीरें बताती है कहानी

अफरीदी ने समा टीवी पर चर्चा के दौरान कहा, "मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि अभी भी तीन गेम बाकी हैं. यह कप्तान पर निर्भर करता है कि वह शाहीन को खिलाना चाहता है या नहीं. लेकिन अगर आपको लगता है, अगर आपके पास पांच गेंदबाज हैं, तो उन सभी के प्रदर्शन की उम्मीद न करें. बल्लेबाजों के साथ भी ऐसा ही है. इसलिए हम चाहते हैं कि शाहीन लय में आए.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उसने भारत की तुलना में जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी की. हमारे गेंदबाजों को मैच से पहले वार्म अप करना होगा. आप यह सोचकर मैच में नहीं जा सकते कि मैं दो-तीन गेंद फेंककर गति पकड़ लूंगा. ऐसा नहीं है क्योंकि बल्लेबाज आपको निशाना बनाने के लिए तैयार हैं.”

पाकिस्तान दो मैचों में दो हार के साथ निचले स्थान पर मौजूद नीदरलैंड से एक स्थान आगे पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान और नीदरलैंड रविवार को पर्थ में आमने-सामने होंगी.

VIDEO: “इंडिया भी कोई तीस मार खान नहीं है..”, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने भारत के लिए कहा

ZIM vs PAK: शर्मनाक हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से Twitter पर भिड़े पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ

 Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

Featured Video Of The Day
NDTV की खास मुहिम: Child Trafficking की दर्दनाक कहानियाँ, क्यों नहीं रुक रहा ये सिलसिला? | Abduction