जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर पांच टी20 मुकाबले खेलने के लिए आ रही है, तो सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय चयन समिति दो टीम चुनने के लिए तैयार है. इनमें से एक टीम घर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, तो दूसरी टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. कुल मिलाकर नजारा पिछले साल जैसा होगा, जब दो टीमें चुनी गयी थीं. तब एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गयी थी, तो दूसरी टीम श्रीलंका के खिलाफ थी, जिसकी कप्तानी धवन ने की थी.
यह भी पढ़ें: चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह मुंबई ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
रिपोर्ट के अनुसार सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा सहित कुछ और खिलाड़ियों को बीसीसाीआई इंग्लैंड भेजेगा, जबकि दूसरी ओर अनुभवी और युवाओं की मिली-जुली टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज जून 9 से शुरू हो रही है.
इसी बीच चर्चा यह भी है कि आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन करने वाले किलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि शिखर धवन की बतौर कप्तान फिर से वापसी हो सकती है, तो उनकी टीम में तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान सहित कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के भी वापसी की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें: कैच लेने के बाद Riyan Parag ने खूब मचाया बवाल, ऐसी हरकत कर ली अंपायर की फिरकी - Video
वहीं, चयन से पहले सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. अब जबकि सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में व्यस्त रहेंगे, तो यह भी खबर है कि भारतीय टीम दो टी20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर भी जा सकती है. ये दो मैच जून 26 और 28 को खेले जाएंगे. इंग्लैंड बोर्ड ने टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्म-अप मैच के लिए बीसीसीआई के संपर्क में हैं. पहला टेस्ट मैच जुलाई 1 से 5 तक खेला जाएगा. वहीं, चोट के कारण अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन मुश्किल है. उन्हें लेवल-3 की हैमिस्ट्रंग चोट है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe