लंका टी20 लीग में आया रनों का तूफान, 6 गेंद पर 5 छक्के जड़कर छाया श्रीलंकाई बल्लेबाज, ऐसे दिलाई जीत, देखें Video

लंका प्रीमियर लीग 2021 (LPL 2021) में श्रीलंका बल्लेबाज सीकुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) ने धमाल मचाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाई धूम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लंका टी-20 लीग में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाई तबाही
  • 6 गेंद पर बना डाले 32 रन, लूट ली महफिल
  • 6 गेंद पर 5 छक्के और दिला दी अपनी टीम को जीत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लंका प्रीमियर लीग 2021 (LPL 2021) में श्रीलंका बल्लेबाज सीकुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) ने धमाल मचाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दरअसल टूर्नामेंट के 15वें मैच में कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) ने कैंडी वारियर्स (Kandy Warriors) को 5 विकेट से हरा दिया. कोलंबो को जीत सीकुगे प्रसन्ना के धमाकेदार पारी के कारण मिली. प्रसन्ना ने केवल 6 गेंद पर 32 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के लगाए. अपनी पारी में प्रसन्ना ने केवल 6 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6-6-2-6-6-6 लगाए. श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पहले18वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाया इसके बाद बिनुरा फर्नांडो के द्वारा फेंकी गई 19वें ओवर में पांचवी गेंद पर छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन ले लिया. 

PAK vs WI: बाबर आजम के साथ हुई गुगली, बचकानी अंदाज में हुए रन आउट, बल्ला पटका, देखें Video

इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर साथी बल्लेबाज रदरफोर्ड ने बाई के तौर पर एक रन ले लिया. इसके बाद प्रसन्ना ने दूसरी, तीसरी औऱ चौथी गेंद पर छक्का जमाकर टीम को जीत दिला दी. इस तरह से यह श्रीलंकाई बल्लेबाज 6 गेंद पर 32 रन पर नाबाद रहा. 

BBL 2021: बल्लेबाज ने लगाया हवाई शॉट, फैन ने की कैच करने की कोशिश, हो गया हादसा- Video

मैच की बात करें तो कोलंबो स्टार्स ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए कैंडी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए, जिसमें  केनर लुईस ने 44 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. इसके बाद जब कोलंबो स्टार्स ने बल्लेबाजी की तो दिनेश चांदीमल ने 44 रन की पारी खेली.

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने कसा तंज, बोले कि हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए

चांदीमल 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए जिस समय कोलंबा का स्कोर 5 विकेट पर 110 रन था. कोलंबा को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 31 रन की दरकार था. लेकिन इसके बाद सीकुगे प्रसन्ना ने धमाल मचाया और तूफानी बल्लेबाजी कर मैच का पासा ही पलट दिया. 2 गेंद शेष रहते कोलंबो स्टार्स की टीम यह मैच जीतने में सफल हो गई. 

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

Featured Video Of The Day
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
Topics mentioned in this article