भारतीय टीम में 'रणजी स्टार' के न खेलने से चौंक गए हैं पूर्व दिग्गज वेंगसरकर, बोले, 'अब उसे क्या करना होगा..'

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत की है. दरअसल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सरफराज लगातार रन बना रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेंगसरकर ने की वकालत

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत की है. दरअसल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सरफराज लगातार रन बना रहे हैं. इस सीजन सरफराज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के इस बल्लेबाज ने 165, 63, 48 and 275 का स्कोर बनाकर कमाल कर दिया. यही नहीं उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में भी सफराज के बल्ले ने रनों की बारिश की और 153 रन बनाने में सफल रहे. रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सरफराज ने 4 मैच की पांच पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 704 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 140.80 का है. यही नहीं पिछले सीजन में भी सरफराज ने धमाल मचाया था और कुल 902 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का औसत 80.42 का हो गया है. 

जो रूट और ओली पोप ने जमाया शतक, दर्शक दीर्घा में दिखा 'Proud fathers' का याराना, एक दूसरे को लगाया गले से- Video

घरेलू क्रिकेट में सरफराज के कमाल के परफॉर्मेंस को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) काफी खुश हैं. वेंगसरकर ने हैरानी जताई है कि इतना खास परफॉर्मेंस करने के बाद भी चयनकर्ता सरफराज के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं. 

Advertisement

'कप्तान' पंत के इस फैसले पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, बोले- 'यह समझ नहीं आया..'

खलीज टाइम्स से बात करते हुए सरफराज ने कहा, ' उसे यकीनन टीम इंडिया में होना चाहिए, जो प्लेयर लगातार सीजन में रन बना रहे हैं उसे तो मौका मिलना ही चाहिए. और यदि चयनकर्ता उनके बारे में नहीं सोच रहे हैं तो यकीनन मैं हैरान होउंगा.'

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'अब उसे क्या करना होगा जो मुंबई के लिए रणजी सीजन में 800 से ज्यादा रन बना रहा है'. भारतीय पूर्व कप्तान ने सरफराज के फिटने पर भी बात की और कहा कि, 'जब वह 12 साल का था तब से मैं उसे देख रहा हूं, वह स्मार्ट क्रिकेटर है, वह हमेशा सफल होने के लिए खेला है और रनों का भूखा रहा है. वह फिट है और सबसे बड़ी बात ये है कि वह बड़ी पारी खेल सकता है.'

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार की 'मिस्ट्री गेंद' को खेलने के लिए बल्लेबाज ने मारा पोज और हो गया ऐसा हाल- Video

Advertisement

दिलीप वेंगसरकर ने माना कि, 'अगर सरफराज टीम में आते हैं तो भारत के मध्यम क्रम को मजबूती मिलेगी. वह अपने गेम को समय के साथ सुधारे का मद्द रखता है और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर सकता है. आपको ऐसे बल्लेबाज की जरूरत इंटरनेशनल क्रिकेट में पड़ती है जो क्रीज पर उतरे तो रन गति को एक समान बनाए रखे.'

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case
Topics mentioned in this article