'उत्सव की तैयारी करो', सरफराज खान के टेस्ट टीम में शामिल होने पर सूर्यकुमार यादव के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Sarfaraz Khan Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिल खोलकर इसपर रिएक्ट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

Advertisement
Read Time: 23 mins
S

Sarfaraz Khan Suryakumar Yadav : सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Sarfaraz Khan IND vs ENG 2nd Test) के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है. दरअसल, केएल राहुल और जडेजा चोटिल हैं जिसके कारण सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार को टीम में शामिल किया गया है. सरफराज के टीम में चुने जाने पर उनके दोस्त माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिल खोलकर इसपर रिएक्ट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सूर्या ने अपने इंस्टा पोस्ट पर सूर्या को टीम में चुने जाने की बधाई दी है और साथ ही मजाकिया अंदाज में इसका जश्न मनाने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन

IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका

Advertisement

सूर्या ने अपने पोस्ट में लिखा, "उत्सव की तैयारी करो." सूर्यकुमार यादव की यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. बता दें कि सूर्या को भी भारतीय टीम में आने में काफी वक्त लगा था. ऐसी ही परिस्थिति सरफराज के साथ भी रही है. दरअसल, अपने घरेलू क्रिकेट में सूर्या भी लगातार रन बना रहे थे लेकिन उन्हें भारतीय टीम में आने में वक्त लगा. वहीं हाल सरफराज के साथ भी हुआ. वहीं, सरफराज और सूर्या घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओऱ से खेलते थे. ऐसे में दोनों की दोस्ती भी रही है. यही कारण है कि टेस्ट टीम में चुने जाने पर सूर्या ने दिल खोलकर रिएक्ट किया है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में सरफराज लगातार रन बना रहे थे. लेकिन टीम में उनको मौका नहीं मिल रहा था. कई पूर्व दिग्गजों ने भी सरफराज के टीम में आने को लेकर वकालत की थी. दरअसल, 2014 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले सऱफराज को भारतीय टीम में आने में 9 साल का समय लगा. सरफराज को घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता है. हाल के समय में खासकर साल 2020 से लेकर 2023 के बीच सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में 10 शतक लगाने में कामयाबी पाई थी. तीन घरेलू सीजन में सरफऱाज ने 2466 रन बनाने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

 फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो सरफराज ने 66 पारियों में कुल 3912 रन बनाए जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. उनका औसत 69.85 का रहा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Flood: सहरसा-दरभंगा बॉर्डर पर बाढ़ पीड़ितों ने लूट ली राहत सामग्री | NDTV India