सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में मचाई खलबली, लगाया एक और शतक, लोगों ने कहा, जल्दी टेस्ट टीम में शामिल करो...

Mumbai vs Uttarakhand, 2nd Quarter-Final : रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई के सऱफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शतक ठोक दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणजी में सरफराज खान का कमाल

Mumbai vs Uttarakhand, 2nd Quarter-Final : रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई के सऱफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शतक ठोक दिया है. वो इस सीजन रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन रणजी में सरफराज ने 600 से ज्यादा रन बना लिेए हैं. सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह सांतवां शतक है. सरफराज 153 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए और साथ ही 205 गेंद का सामना किया. 

लगान के 'गोली' की तरह हाथ घुमाकर गेंद फेंकता है गेंदबाज, देखकर उड़ जाएंगे होश- Video

रणजी में कमाल के खेल को देखकर लोगों ने भारतीय चयनकर्ताओं से अपील करनी शुरू कर दी है कि उन्हें जल्द भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जाए, सोशल मीडिया पर लोग सरफराज की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

भले ही आईपीएल में सरफराज को बराबर मौके नहीं मिल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिेकेट को हैरान जरूर कर दिया है. 

'कोई भी बल्लेबाज 150 km/h की रफ्तार वाली गेंदों का सामना नहीं करना चाहता', साउथ अफ्रीकी कप्तान को लगा डर

Advertisement
Advertisement

कुछ दिन पहले NDTV हिन्दी से बात करते हुए सरफऱाज के पिता नौशाद जी ने कहा था कि आईपीएल में यदि सरफराज पूरे सीजन खेलता तो वह खुद को साबित कर देता, नौशाद ने ये भी कहा था कि मेरे बेटे के लिए नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम उपयुक्त है. बता दें कि सरफराज के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को भी मुंबई की रणजी टीम में पहली बार शामिल किया गया है. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अलग-थलग पड़ी Congress, I.N.D.I.A Block Arvind Kejriwal के साथ | Hot Topic
Topics mentioned in this article