Sarfaraz Khan, IND vs NZ : सरफराज खान का तूफानी शतक, रोहित और कोहली के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

Sarfaraz Khan test century, भारत की दूसरी पारी के दौरान सऱफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sarfaraz Khan test century, Sarfaraz Khan, IND vs NZ, Sarfaraz Khan century

Sarfaraz Khan Century:न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ, 1st Test) में भारत की दूसरी पारी के दौरान  (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमा दिया. सरफराज ने 110 गेंदों पर शतक जमाने का कमाल किया, सरफराज ने चौका जमाकर अपना शतक पूरा किया. जब सरफराज ने तूफानी शतक जमाया तो विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे, दोनों ने खड़े होकर सरफराज के लिए ताली बजाई. बता दें कि सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए थे. अब अपने टेस्ट करियर में पहला शतक जमाकर सरफराज ने खुद को साबित कर दिया है.  पहली पारी में सरफऱाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. (Sarfaraz Khan Century Virat Kohli Gautam gambhir and Rohit Sharma reaction viral)

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें- कौन है विश्व क्रिकेट का दूसरा जावेद मियांदाद, - संजय मांजरेकर ने कहा

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सरफराज ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी और भारत को मैच में बनाए रखा था. कोहली के साथ मिलकर सरफराज ने 165 गेंद पर 136 रनों तेज साझेदारी कर फैन्स को चौंका दिया था. घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 15 शतक दर्ज हैं. 

जमकर मनाया जश्न (Sarfaraz Khan Century celebration viral)

जैसे ही चौका लगाकर सरफराज ने शतक लगाया वैसे ही यह युवा बल्लेबाज मैदान पर झुमने लगा. पूरे जोश के साथ सरफराज ने अपने पहले टेस्ट शतक का जश्न मनाया. पंत को सरफराज ने गले से लगाया. वहीं, ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी खड़े होकर ताली बजाते दिखा, कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. 

संजय मांजरेकर का रिएक्शन वायरल

इयान विशप भी हुए प्रभावित 

Featured Video Of The Day
India-China Dispute: चीन को करारा जवाब, India ने Border पर बनाए सबसे ऊंचे Firing Range, Power Plants
Topics mentioned in this article