महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में अटेंडेंट पिंकी माली समेत 5 लोगों की मौत हुई. इस हादसे के बाद पिंकी माली के पिता शिवकुमार माली, मां, भाई ने अपना दर्द बयां किया है. पिंकी के पिता ने बताया कि उन्होंने टैक्सी चलाकर बच्चों को पढ़ाया. उनके सपने पूरे किए.