सकलैन मुश्ताक ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए भारत से केवल एक खिलाड़ी को किया शामिल

Saqlain Mushtaq's All Time ODI XI: पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने ऑल टाइम वनडे XI का ऐलान किया है. अपने द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने केवल एक भारतीय को जगह दी है, जिसने फैन्स को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saqlain Mushtaq's All Time ODI XI, इन दिग्गजों को दी जगह

Saqlain Mushtaq's All Time ODI XI : पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने ऑल टाइम वनडे XI का ऐलान किया है. अपने द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने केवल एक भारतीय को जगह दी है. ऑल टाइम वनडे XI में सकलैन मुश्ताक ने न तो कोहली को जगह दी है और न ही बाबर आजम को जगह दी है. सकलैन मुश्ताक ने  ओपनर के तौर पर सईद अनवर और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को चुना है. इसके अलावा नंबर 3 पर सकलैन की पसंद रिंकी पोंटिंग बने हैं. इसके अलावा पूर्व स्पिनर ने नंबर 4 पर विवियन रिचर्ड्स को जगह दी है. नंबर 5 पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर की पसंद जहीर अब्बास बने हैं. इसके अलावा उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स को नंबर 6 पर जगह दी है. विकेटकीपर के तौर पर सकलैन मुश्ताक  ने अपनी इस टीम में एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी है. 

ये भी पढ़े-  RCB vs CSK : करो मरो की जंग में ये 5 बड़ी गलतियां चेन्नई को ले डूबीं

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल

वहीं पूर्व स्पिनर ने कप्तान के लिए इमरान खान को चुना है. इसके अलावा सकलैन मुश्ताक  ने वसीम अकरम, वकार यूनुस को तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इसके साथ-साथ स्पिनर के तौर पर  पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने मुरलीधर को अपनी ऑल टाइम वनडे XI में शामिल किया है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कपिल देव जैसे दिग्गज को वनडे का बेस्ट खिलाड़ी नहीं माना है. इसके अलावा अनिल कुंबले और शेन वार्न को भी ऑल टाइम वनडे XI में जगह नहीं दी है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कपिल देव और धोनी को पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने ऑल टाइम वनडे XI में जगह ने देकर यकीनन फैन्स को हैरान कर दिया है. 

सकलैन मुश्ताक  की ऑल टाइम वनडे XI (Saqlain Mushtaq's All Time ODI XI)
सईद अनवर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स, जहीर अब्बास, सर गारफील्ड सोबर्स , एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), इमरान खान (कप्तान), वसीम अकरम, वकार यूनुस, मुरलीधरन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: UP के Moradabad में कोहरे का कहर..आपस में टकराई गाड़ियां | News Headquarter