RR Retention List: बटलर और चहल की राजस्थान रॉयल्स से हो रही है छुट्टी! इन 4 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जताया भरोसा

Rajasthan Royals, IPL 2025 Retention List: राजस्थान रॉयल्स की टीम आगामी सीजन के लिए किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है उनके नाम सामने आ गए हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फ्रेंचाइजी किन दो ऐसे बड़े खिलाड़ियों पर दाव नहीं लगा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान रॉयल्स की टीम

Rajasthan Royals, IPL 2025 Auction: राजस्थान रॉयल्स की टीम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के साथ-साथ भारतीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल से दूरी बनाने की सोच ली है. इसके अलावा आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है उनका नाम भी सामना आ गया है. espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आगामी सीजन के लिए कैप्टन संजू सैमसन के साथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम के ऑलराउंडर रियान पराग और मध्यमगति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को रिटेन करने का प्लान बनाया है. 

ऑक्शन के दौरान बटलर के पीछे जा सकती है आरआर 

ऐसा नहीं है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पूरी तरह से बटलर से दूरी बनाने का फैसला ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान उन्हें दोबारा टीम में शामिल करने के लिए पूरी तरह से जोर लगाएगी. 

एक खिलाड़ी पर नहीं बन पाई है सहमती 

इन चारो खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम एक और खिलाड़ी को रिटेन करने पर विचार बना रही है. रिपोर्ट की माने तो यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं. जुरेल को फ्रेंचाइजी ने साल 2022 में अपने साथ जोड़ा था. उसके बाद से वह लगातार टीम के साथ बने हुए हैं. फ्रेंचाइजी ने 2022 में जुरेल को उनके बेस प्राइज (20 लाख रूपये) पर खरीदा था.

Advertisement

किसे कितना मिल रहा है पैसा?

हालांकि, फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को कितना पैसा देने वाली है. इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. मगर इतना तो कंफर्म है कि अगर आरआर की टीम को अपने बेड़े में चार खिलाड़ियों को बनाए रखना है तो उसे अपने 120 करोड़ रुपये के कुल पर्स में से कम से कम 47 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा फ्रेंचाइजी पांचवें खिलाड़ी के बारे में सोचती है तो ये आंकड़ा बढ़कर 65 करोड़ रुपये के पास चला जाएगा. जिसके बाद उनके पास नीलामी के लिए केवल 55 करोड़ रुपये बचेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- GT Retention List: मोहम्मद शमी और डेविड मिलर की गुजरात टाइटंस से हुई छुट्टी! इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है फ्रेंचाइजी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali 2024: Himachal Pradesh के इस गांव में श्राप के डर से लोग नहीं मनाते हैं दिवाली