Sanju Samson: 'तोहफा-तोहफा...', भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच संजू सैमसन ने मचाया तहलका

Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर का 11वां शतक लगाया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson in Duleep Trophy

Sanju Samson Century in Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन इंडिया बी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 94 गेंदों में शतक जड़ा. संजू के बल्लेबाज़ी की बात करें तो संजू शानदार ले में नज़र आये और टिक कर बल्लेबाज़ी की और अपने रचनात्मक शॉर्ट्स से फैंस को रोमांचित किया, संजू पहले टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की वजह से संजू को ये मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया भी. संजू सैमसन (Sanju Samson Century in Duleep Trophy) ने इसी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर का 11वां शतक लगाया है.

संजू ने इस अवसर को दोनों हाथों से भुनाया. संजू सैमसन का शानदार आक्रामक शतक अनंतपुर में दिलीप ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुख्य आकर्षण रहे. संजू ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के लगाया.

Advertisement

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबले खेले है और बल्ले से रंग भी जमाया है लेकिन बात करें टीम इंडिया में उनके बने रहने की तो उस मामले में संजू की किस्मत थोड़ी कमजोर नज़र आती है लेकिन दिलीप ट्रॉफी में एक बार फिर अपने बल्ले से रनों की बौछार कर संजू ने अपनी काबिलियत का दमदार नमूना पेश किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur Blast Case में 4 Terrorists को उम्रकैद! 2008 के नौवे बम से बची थी सैकड़ों जानें | BREAKING
Topics mentioned in this article