यूं तो World Cup 2023 अभी खासा दूर है, लेकिन साल के आखिरी में भारत में आयोजित होने वाले मेगा इवेंट के लिए दिग्गजों ने अपनी पसंदीदा टीम चुननी शुरू कर दी है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि Asia Cup 2023 के लिए सेलेक्टरों ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है. और जब विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे, तो इसी टीम से काट-छांट होगी. पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की तरह मांजरेकर ने भी घोषित हुए 17 चेहरों से बाहर एक नहीं, बल्कि दो नाम अपनी टीम में जुोड़े हैं, लेकिन एक खिलाड़ी को बाहर रखना गंभीर सवाल खड़ा करता है.
मांजरकेर ने अपनी इस 15 सदस्यीय टीम में जहां तिलक वर्मा को जगह दी है, तो वहीं हैरानी यह है कि उनकी टीम में अक्षर पटेल शामिल नहीं हैं. वहीं, मांजरेकर ने Asia Cup टीम से बाहर रखे गए लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल किया है.
कुल मिलाकर एशिया कप टीम से तुलना करें, तो उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप को तरजीह दी है. लेकिन मांजरकेर से यह पूछना तो बनता है कि वह इशान किशन की अनदेखी कैसे कर सकते हैं. अगर केएल राहुल चोटिल हो गए, तो फिर विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा. World Cup के लिए संजय मांजरेकर की टीम इस प्रकार है:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल 6. सूर्यकुमार यादव 7. हार्दिक पांड्या 8. तिलक वर्मा 9. रवींद्र जडेजा 10. कुलदीप यादव 11. मोहम्मद शमी 12. अर्शदीप सिंह 13. जसप्रीत बूमराह 14. मोहम्मद सिराज 15. युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें:
BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश