Saeed Ajmal: दिग्गज पाकिस्तानी सईद अजमल ने 47 की उम्र में दिखाया दम, कंगारू सितारों को लाए जमीं पर

Australia Champions vs Pakistan Champions: सईद अजमल ने दिखाया कि क्रिकेटर की उम्र कितनी भी हो जाए, लेकिन वह अपनी कला नहीं भूलता. कंगारुओं को बुरी तरह पानी पिला दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World Championship of Legends 2025: पाकिस्तनी पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सईद अजमल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से हराया
  • अजमल ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर छह विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी कला का प्रदर्शन किया
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन सहित छह दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Saeed Ajmal: सईद अजमल को अभी भी करोड़ों फैंस नहीं भूले हैं. एक समय में उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन और दूसरा से दुनिया भर के दिग्गजों को नचाया था, तो वही मंगलवार को इस 47 साल के सईद (Saeed Ajmal) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends 2025) में लीसेस्टर में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को अपनी सुपर से ऊपर बॉलिंग से जमीं पर ला दिया. यह सईद अजमल का घातक स्पेल ही रहा, जिससे पाकिस्तान ने कंगारू दिग्गजों को  10 विकेट से रौंद दिया. सईद अजमल ने फेंके 3.5 ओवरों में 16 रन देकर 6 विकेट लेकर दिखाया कि वह भले ही उम्र दराज हो गए हों, लेकिन अपनी कला बिल्कुल भी नहीं भूले हैं.

सईद अजमल मस्त, कंगारू दिग्गज पस्त!

सईद अजमल ने जिन 6 कंगारू बल्लेबाजों के विकेट लिए, वे भी अपने समय के बड़े नाम रहे हैं. और अजमल ने शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन (6) के साथ ही कर दी. इसके बाद उन्होंने अगले तीन विकेट आर्ची शॉर्ट (2), बेन डेक (26) और क्रिस्टियन (0) के चटकाए.  इनमें से कुछ बल्लेबाजों को अजमल ने दहाई का भी आंकड़ा नहीं छूने दिया. यहां तक चार विकेट चटकाने के बाद अजमल ने आखिरी फिनिशिंग टच दिया, जब उन्होंने पुछल्ले सिडल (6) और स्टीव ओ कीफे (1) को आउट करते हुए 'छक्का' जड़कर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का सिर्फ 74 रनों पर पुलिंदा बांध दिया. 

एकदम सही निकला पाकिस्तान का फैसला और...

मुकाबले में टॉस पाकिस्तान ने जीता था. और सईद अजमल के कमाल से पाकिस्तान चैंपियंस ने कंगारुओं को सिर्फ 74 रन पर ढेर करने के बाद उसे 10 विकेट से रौंद दिया. ब्रेट ली और पीटर सिडल जैसे बॉलर शर्जील खान (नाबाद 32) और सोहैब मकसूद ( 28)  पर कोई असर नहीं डाल सके. और पाकिस्तान चैंपियंस ने सिर्फ 7.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाकर मैच जीत लिया. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi-Xi Jinping की मुलाकात के बाद चीन का बड़ा बयान: आपसी सहयोग पर राजी | SCO Summit 2025
Topics mentioned in this article