बर्खास्त असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस आईपीएल टीम से जुड़े

Abhishek Nayar: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक रूप से नायर को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन उससे पहले ही अभिषेक ने यह बड़ा फैसला ले लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Nayar: अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टॉफ से हटा दिया है
नयी दिल्ली:

हाल ही में टीम इंडिया के सहायक कोच  पद से हटाए गए पूर्व बल्लेबाज अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने बड़ा फैसला लिया है. और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बीच में ही पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए हैं. अभिषेक को लेकर BCCI के आधिकारिक बयान जारी करने से पहले ही नाइट राइडर्स ने कहा, 'नायर एक बार फिर से हमारे सपोर्ट स्टॉफ का हिस्सा हैं. और जल्द ही वह ईडेन गार्डन में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

IPL 2025: गौतम गंभीर या केविन पीटरसन नहीं बल्कि इस दिग्गज के चलते बदला केएल राहुल का खेल, विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

यह तो सभी देख ही चुके हैं कि पिछले सीजन में केकेआ के मेन्टॉर गौतम गंभीर के साथ मिलकर अभिषेक नायर ने केकेआर को चैंपियन बनाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. अभिषेक के बीसीसीआई द्वारा रिलीज किए जाने की खबरों के साथ ही यह चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गई थी कि अभिषेक नायर अब क्या करेंगे. बहरहाल, यह अच्छी बात है कि इस आड़े समय में केकेआर प्रबंधन ने अपने पुराने सहायक कोच का साथ दिया है. 

बता दें कि इस बार बीसीसीआई ने अभिषेक नायर के साथ ही फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर सोहम देसाई के साथ अनुबंध को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है. और सूत्रों के अनुसार बोर्ड अधिकारी ने निजी रूप से तीनों को ही फोन करके इस  फैसले की जानकारी दी. अब जबकि बोर्ड दोनों कोचों के कामकाज से संतुष्ट था, लेकिन बीसीसीआई स्टॉफ के सदस्यों की संख्या घटाना चाहता था. और यही वजह रही कि अभिषेक नायर और कंडीशनिंग ट्रेनर को हटाने का निर्णय लिया गया. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल में साजिश क्योंकि वहां कल्कि धाम? | CM Yogi
Topics mentioned in this article