महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार मैदान पर फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे. तेंदुलकर शनिवार से शुरु होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में इंडिया लिजेंड्स की कप्तानी करेंगे. दिग्गजों के भरपूर इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (India Legends vs South Africa Legends) का भिड़ंत होगी. तेंदुलकर की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना (Suresh Raina), इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे भारत के स्टार्स शामिल हैं.
मैच से कुछ घंटे पहले 49 वर्षीय सचिन (Sachin Tendulkar Instagram) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बल्ले को ग्रीप पहना रहे हैं. सचिन के मशहूर बल्ले का तिरंगे वाला ग्रीप भी फैंस को उतना ही याद है. इससे पहले नेट्स पर प्रैक्टिस करने हुए उनके कुछ वीडियो भी सामने आए थे.
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)
टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में कुल आठ टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. इंडिया लीजेंड्स (Indian Legends) , साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीमों के नाम हैं.
टूर्नामेंट में शामिल कुछ शीर्ष विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन, ब्रायन लारा, इयान बेल, टीएम दिलशान, जोंटी रोड्स, मखाया एंटिनी, सनथ जयसूर्या, ड्वेन स्मिथ, ब्रैड हैडिन और जैकब ओरम हैं.
सीरीज का फाइनल मैच 1 अक्टूबर शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा.
* फिर दिखा Virat का जलवा, क्वार्टर फाइनल में ठोका शानदार शतक, एक दर्जन बाउंड्री से बनाए 117 रन
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Featured Video Of The Day Tajikistan से नज़दीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा Pakistan क्या Taliban से घबरा रहा है? | NDTV Duniya