हरभजन सिंह के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का खास मैसेज, 'हंसी के सारे पल मैं नहीं भूल सकता'

तेंदुलकर ने लिखा-क्या शानदार और संतोषजनक करियर रहा, भज्जी (Harbhajan Singh)! मैं आपसे पहली बार इंडिया नेट्स पर '95' में मिला था. आपके साथ बहुत सी यादें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Harbhajan Singh calls it a day: सचिन ने लिखा-हम सभी को आप पर बहुत गर्व है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दोनों खिलाड़ी पहली बार 1995 में मिले थे
  • सचिन तेंदुलकर ने दोनों का फोटो ट्विटर पर शेयर किया
  • भज्जी के लिए लिखा खास संदेश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh calls it a day) ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. आज शुक्रवार को उनके  23 साल के लंबे करियर का अंत हो गया. हरभजन ने बेंगलुरू (Bengaluru) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसी मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शानदार शतक भी जमाया था. भारत हालांकि ये मैच हार गया था. इस मैच में भज्जी ने दो विकेट हासिल किए थे. सचिन और भज्जी का साथ इसके बाद कई सालों तक भारतीय क्रिकेट की मदद करता रहा. 

यह पढ़ें- SA vs IND: उपकप्तान केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से बोले, 5 अहम विषयों के बारे में जान लें

पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हरभजन के संन्यास के बाद ट्विटर अपनी भावनाए शेयर कीं. तेंदुलकर ने दोनों की एक साथ की एक तस्वीर शेयर की.  तेंदुलकर ने लिखा-क्या शानदार और संतोषजनक करियर रहा, भज्जी! मैं आपसे पहली बार इंडिया नेट्स पर '95' में मिला था. आपके साथ बहुत सी यादें हैं, आप एक शानदार टीममेट रहे, आपने हमेशा दिल से खेला है. मैदान पर और उसके बाहर- आपको किसी भी टीम के हिस्से के रूप में रखना हमेशा मजेदार होता है. हंसी के सारे पल मैं नहीं भूल सकता. आपने अपने लंबे करियर में भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, हम सभी को आप पर बहुत गर्व है. आपके करियर के 'दूसरे' चरण के लिए आपको शुभकामनाएं. 

यह पढ़ें- क्या कहते हैं हरभजन सिंह के करियर के आंकड़े, एक नजर में पढ़िए कैसा रहा भज्जी का पूरा करियर

तेंदुलकर और हरभजन उस टीम का हिस्सा थे जिसने भारत में एक टेस्ट सीरीज़ में स्टीव वॉ (Steve Waugh) की ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया, जिसने भारतीय क्रिकेट के लिए एक सफल समय की शुरुआत हुई.  वे उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2011 का आईसीसी विश्व कप जीता था. दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Hindenburg Case: SEBI ने Adani Group को दी क्लीन चिट | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail