वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब तेजस्वी बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. जिसमें वो गुरुवार को खगड़िया पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर आलोचनात्मक टिप्पणी की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के चक्कर में सब लूटा बैठे, अब होश आया तो तेजस्वी यात्रा निकाल रहे हैं.