अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग के आरोप खारिज होने को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सत्य की जीत बताया. उन्होंने कहा कि जो बात हम हमेशा से कह रहे थे कि हिंडनबर्ग के दावे आधारहीन थे, अब साबित हो गया. अदाणी ने सत्यमेव जयते और जय हिंद लिखकर कहा कि झूठ फैलाने वालों को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.