सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा,  कौन था बेहतर बल्लेबाज ? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई खलबली

Wasim Akram on Sachin Tendulkar and Brian Lara, विराट कोहली और बाबर आजम में बेस्ट बल्लेबाज कौन है. इस सवाल के जवाब के बाद अब वसीम (Wasim Akram) ने सचिन और लारा में कौन बेहतर बल्लेबाज हैं इसको लेकर अपनी राय दी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Wasim Akram के जवाब ने मचाई खलबली

Sachin Tendulkar or Brian Lara: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram)  ने एक खास सवाल का जवाब दिया है जो अब फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, वसीम ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा पर बात करते हुए सचिन तेंदुलकर (Tendulkar vs Brain Lara)  और ब्रायन लारा की तुलना को लेकर अपना मत दिया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज से इंटरव्यू के दौरान सचिन और लारा में से किसी एक को चुनना को कहा गया जो अपने समय में बेहतर बल्लेबाज थे. इस सवाल पर वसीम ने रिएक्ट किया और लारा का नाम लिया. वसीम के अनुसार ब्रायन लारा, मास्टर ब्लास्टर सचिन से बेहतर थे. इस पर अकरम ने अपनी राय दी और कहा कि, "देखिए मैंने सचिन के खिलाफ काफी कम टेस्ट क्रिकेट खेली है. 1989 के बाद हमने भारत के साथ 1999 में टेस्ट खेला था. वहीं, इस दौरान मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी टेस्ट क्रिकेट खेली और लारा ने हमारे खिलाफ काफी रन बनाए. इस कारण मैंने लारा का नाम लिया है. लेकिन इसमे कोई दो राय नहीं है कि तेंदुलकर ग्रेट हैं. लेकिन ज्यादा मैंने लारा के खिलाफ खेला है तो इस आधार पर मैंने ब्रायन का नाम लिया".

यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

वहीं. इसी शो में वसीम ने कोहली को बाबर आजम (kohli vs Babar Azam) से बेहतर बताया है और कहा कि, "बाबर वर्तमान में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं वो मॉडर्न डे ग्रेट हैं लेकिन कोहली का नाम क्रिकेट के पन्नों पर सुनहरों अक्षरों में लिखा गया है. विराट महान बल्लेबाज है इसमें कोई शक नहीं है". इसके अलावा वसीम ने शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन बेहतर गेंदबाज था. इसका भी जवाब दिया और वसीम ने सीधे तौर पर वकार यूनिस को अख्तर ने बेहतर माना है. 

वसीम ने कहा कि "यकीनन अख्तर के पास काफी स्पीड थी. मैंने उसे तेज गेंद करते हुए देखा है, जब वो गेंदबाजी करता था तो बल्लेबाज सहमें से रहते थे. लेकिन बेहतर गेंदबाज की बात करें तो यकीनन वकार यूनिस है. वकार के पास स्विंग गेंद थी, सही लाइन और लेंथ थी. इसलिए मेरा जवाब वकार यूनिस होगा". 

Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार