सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस पीड़ित लोगों को लेकर की यह खास अपील

सचिन ने शुक्रवार को कोरोनावायरस प्रभावित लोगों और इसके खिलाफ लड़ाई के लिए पचास लाख रुपये पीएम और सीएम फंड में दान में दिए.

सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस पीड़ित लोगों को लेकर की यह खास अपील

सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

मुंबई:

भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस (Coroanavirus) पीड़ित मरीजों को लेकर खास अपील की है. सचिन ने शुक्रवार को कोरोनावायरस प्रभावित लोगों और इसके खिलाफ लड़ाई के लिए पचास लाख रुपये पीएम और सीएम फंड में दान में दिए. इसके बाद सचिन ने लोगों ने कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों को लेकर खास अपील की. सचिन की इस अपील का निश्चित ही लोगों पर असर होगा. 

यह भी पढ़ें:  एमएस धोनी की दान की गई रकम पर ट्रोल करने वालों को साक्षी ने लगाई जोर की फटकार, लेकिन सवाल यह भी है कि...

सचिन ने लोगों से अपील करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं, उन्हें हीन भावना से नहीं देखा जाए. तेंदुलकर ने कहा कि समाज का दायित्व है कि कोविड-19 के मरीज का अच्छे तरीके से ख्याल रखा जाए.


यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से निपटने को किया आर्थिक मदद का ऐलान और अब...

सचिन ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा है, "एक समाज के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उनको हमारा प्यार और सम्मान मिले. हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए की उन्हें शर्मिदगी महसूस न हो."

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सचिन ने कहा, "हम एक साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई जीत सकते हैं."
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)