विराट और सचिन में कौन अच्छा बल्लेबाज, तेंदुलकर ने खुद दिया इसका जवाब

क्रिकेट के गलियारों में आज भी ये बातें होती हैं कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) सालों से भारत के स्टार बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका खराब दौर चल रहा है. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में बनाया था. दो साल पहले तक क्रिकेट जगत में ये बातें आम थीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) ही ऐसा खिलाड़ी है जो सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकता है. जिस तरह से विराट अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे उस समय इस बात को कोई नकार भी नहीं सकता था. 

यह पढ़ें- IPL 2022: एक-एक कर छोड़ रहे हैं दिग्गज SRH का साथ, बिगड़ सकता है सनराइजर्स का खेल

हालांकि क्रिकेट के गलियारों में आज भी ये बातें होती हैं कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज है या नहीं. दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच में ये बहस अभी भी ताजा है कि विराट और सचिन तेंदुलकर में  बेहतर बल्लेबाज कौन है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से आखिरकार जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा. अगर सचिन और विराट के वनडे और टेस्ट करियर की तुलना करें: 

दोनों के आकंड़ों की तुलना
अगर विराट कोहली  की बात करें तो उन्होंने अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन बनाए हैं जबिक 260 वनडे मैचों में 12311 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 27 टेस्ट शतक बनाए हैं और वनडे में उनके नाम 43 शतक हैं. वहीं अगर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने  भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं. इतने मैचों में उन्होंने 15921 रन बनाए हैं और 51 अर्धशतक बनाए हैं. वहीं उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं और 49 शतक बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- NZ(W) vs IND(W): सिंगल चुराने के प्रयास में बुरी तरह से रन आउट हुईं हरमनप्रीत कौर, Video देख लोग हुए सन्न

Advertisement

अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब दिया. उनसे सीधे सवाल पूछा गया कि क्या विराट और सचिन तेंदुलकर में अच्छा बल्लेबाज कौन. सचिन ने हालांकि सीधा जवाब नहीं दिया. 

Advertisement

सचिन का  जवाब
सचिन ने इसके जवाब में कहा कि " कैसा हो अगर विराट और सचिन दोनों एक ही टीम में हो". आपको बता दें कि विराट ने अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा कीर्तीमान स्थापित किया है जो अभी तक धोनी और सचिन दिग्गजों के नाम था. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने भारत में 100 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी पूरा कर लिया है. भारत ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया और पहले टी20 मुकाबले में भी जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?  

Featured Video Of The Day
Delhi में Constable की हत्या के बाद आरोपियों से 24 घंटे के अंदर 2 Encounter