SA vs IND: मोहम्मद शमी ने हवा में नचाया गेंद, बल्लेबाज के उड़े होश, बोल्ड होने के बाद देखने लगा पिच- Video

SAvIND: सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में एक तरफ जहां भारतीय पारी 327 रन पर सिमट गई तो वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शमी ने बरपाया कहर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी की घातक गेंदबाजी
  • गेेंदबाजी से दिखाया दम, दो बड़े बल्लेबाजों को किया बोल्ड
  • भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

SAvIND: सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में एक तरफ जहां भारतीय पारी 327 रन पर सिमट गई तो वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. खासकर मोहम्मद शमी  (Mohammed Shami) ने शुरूआत के 2 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. शमी ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान सबसे पहले कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को बोल्ड किया फिर कुछ समय बाद  एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को बोल्ड कर अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया. शमी की यह दोनों गेंद काफी खतरनाक थी जिसका जवाब इन बल्लेबाजों के पास भी नहीं था.

SA vs IND: लाइव मैच में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के साथ हादसा, मैदान से बाहर गए- Video

दरअसलस  पीटरसन जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद ऑफ स्टंप की ओर टप्पा खाकर बल्लेबाज के अंदर की ओर आई, जिसपर पीटरसन ने गेंद को ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने अपना काम किया औऱ बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप पर जा लगी. पीटरसन को यकीन ही नहीं हुआ कि वो इस तरह से बोल्ड हो सकते हैं.  पीटरसन आउट होन के बाद पलट कर स्टंप देखते हुए नजर आए. कीगन पीटरसन का विकेट साउथ अफ्रीकी पारी के 8वें ओवर में गिरा.

SA vs IND ODI: इस वजह से वनडे टीम इंडिया का चयन महीने के आखिर तक टाल दिया गया, सूत्रों ने कहा

Advertisement

इसके बाद शमी ने 12वें ओवर में दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को भी बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया. इस बार शमी की यह गेंद इतनी कमाल की थी कि मार्कराम बोल्ड होने के बाद सोच में पड़ गए. शमी ने यह गेंद ऑफ स्टंप पर बैकऑफ लेंथ पर फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने डिफेंस करना चाहा लेकिन गेंद ने कमाल दिखाया औऱ सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी.

Advertisement

मार्कराम ने गेंद को खेलने का प्रयास किया लेकिन शमी की मिस्ट्री गेंद पर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया. इस तरह से शमी ने साउथ अफ्रीका के शुरआती 2 विकेट लेकर टीम को दवाब में लाकर खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर शमी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. 

SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video

Advertisement

बता दें कि भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रन की पारी खेली तो वहीं, मयंक ने 60 रन बनाए. इसके अलावा रहाणे ने 48 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की झलक दिखा दी. हालांकि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के आखिरी 7 विकेट केवल 55 रन पर गिरे थे. कागिसो रबाडा ने 3 और एंगिडी ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast: हादसे वाली जगह से 250-300 किलो बारूद बरामद | Breaking News | UP