SA vs IND: "Lord Shardul" ने कप्तान कोहली की ऐसी की मदद, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात

SA vs IND: सेंचुरियन टेस्ट मैच (Centurion  Test) में भारत के गेंदबाजों ने कहर बरपाने का काम किया है. चाहे वो जसप्रीत बुमराह हों या फिर मोहम्मद शमी, सभी तेज गेंदबाजों ने अपनी ओर से शानदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को दवाब में लाकर खड़ा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर फिर से छा गए
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल
  • दिग्गज डिकॉक को भेजा पवेलियन
  • कप्तान केहली के भरोसे पर खड़े उतरे लॉर्ड शार्दुल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

SA vs IND: सेंचुरियन टेस्ट मैच (Centurion  Test) में भारत के गेंदबाजों ने कहर बरपाने का काम किया है. चाहे वो जसप्रीत बुमराह हों या फिर मोहम्मद शमी, सभी तेज गेंदबाजों ने अपनी ओर से शानदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को दवाब में लाकर खड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया. बता दें कि साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 32 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद क्विटंन डीकॉक (Quinton de Kock) और टेम्बा बावुमा ने अफ्रीकी पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी थी. लेकिन शार्दुल ठाकुर "Lord Shardul" ने डीकॉक को बोल्ड कर भारत को अहम सफलता दिलाई.

SA vs IND: मोहम्मद शमी ने हवा में नचाया गेंद, बल्लेबाज के उड़े होश, बोल्ड होने के बाद देखने लगा पिच- Video

डीकॉक 63 गेंद पर 34 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. दरअसल डीकॉक और टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाल लिया था और ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी परसे दवाब हटा देंगे लेकिन ऐन मौके पर शार्दुल ने डीकॉक को आउट कर टीम को तगड़ा झटका दे दिया. 

वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक बार फिर शार्दुल ट्रेंड करने लगे, फैन्स जमकर मीम्स शेयर करते दिखे और लॉर्ड शार्दुल को टीम इंडिया का अहम बल्लेबाज माना. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मीम्स में एक यूजर ने ये भी लिखा कि, जब कभी भी कोहली को विकेट की दरकार होती है तो शार्दुल कप्तान को विकेट लेकर देते हैं. 

SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video

Advertisement
Advertisement

SA vs IND: लाइव मैच में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के साथ हादसा, मैदान से बाहर गए- Video

Advertisement

भारत ने पहली पारी में 327  का स्कोर बनाया था. जिसमें केएल राहुल ने शानदार 123 रन बनाए. दूसरी ओर रहाणे 48 और मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 3 और एंगिडी ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. बता दें कि टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. 

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon