- फिर फेल हुए रहाणे और पुजारा
- दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रहाणे गोल्डन डक पर आउट
- पुजारा केवल 3 रन ही बना सके
दूसरे टेस्ट में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज पुजारा और रहाणे का फॉर्म जारी रहा. एक तरफ जहां पुजारा (Pujara) भारत की पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रहाणे (Ajinkya Rahane) गोल्डन डक का शिकार हुए. दोनों बल्लेबाजों को ओलिवियर ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई, पुजारा जहां विकेटीकीपर टेम्बा बावुमा द्वारा कैच कर लिए गए तो वहीं दूसरी ओर रहाणे स्लिप में कैच आउट हुए. पहली बार टेस्ट क्रिकेट में रहाणे गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर फैन्स दोनों खिलाड़ियों को फटकार लगा रहे हैं.
SA vs IND: दूसरे टेस्ट में KL Rahul के कप्तान बनते ही हुआ ऐसा अजब-गजब संयोग, यकीन नहीं होगा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओलिवियर ने रहाणे और पुजारा को आउट करते ही अपने करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में रहाणे ने 68 रन बनाए तो वहीं पुजारा ने केवल 16 रन बनाए थे. पिथले 19 टेस्ट में पुजारा ने 868 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 25.52 का रहा है. इसके अलावा रहाणे की बात करें तो उनके पिछले 18 टेस्ट मैच में कुल 751 रन हैं जिसमें उनका औसत 24.22 का रहा है.
पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
सोशल मीडिया पर अब फैन्स रहाणे और पुजारा के खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. दूसरी ओर भले ही आजके मैच में पेट में दर्द के कारण श्रेयस अय्यर का चयन नहीं हो सका लेकिन अब फैन्स चाह रहे हैं कि अगले टेस्ट में अय्यर को प्लेइंग XI में मौका दिया जाएगा.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.














