केरल के प्रमदम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर के पहिये लैंडिंग के दौरान गड्ढे में फंस गए. प्रमदम में नया कंक्रीट हेलीपैड रात को बनाया गया था, जो पूरी तरह सूखा नहीं था इसलिए लैंडिंग में समस्या आई. खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का लैंडिंग स्थल निलक्कल से बदलकर प्रमदम किया गया था.